डॉ. अंबेडकर भवन प्रांगण में दिलाई मतदान की शपथ, आकर्षक रंगोली और सेल्फी प्वाइंट बने आकर्षण का केंद्र
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर शुक्रवार को डॉ. अंबेडकर भवन प्रांगण में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर बिहार सरकार की पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री तथा सिवान की प्रभारी मंत्री श्रीमती रेणु देवी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ दिलाई।
रेणु देवी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
रंगोली और सेल्फी प्वाइंट बने आकर्षण
कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता से जुड़ी आकर्षक रंगोली प्रदर्शित की गई, जिसका मंत्री ने अवलोकन किया। परिसर में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर उन्होंने फोटो खिंचवाकर युवाओं को संदेश दिया कि वोटिंग को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए।
अधिकारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की रही सहभागिता
अभियान में जिला पदाधिकारी सिवान, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीओ-आईसीडीएस समेत बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं भी जागरूकता अभियान का हिस्सा बनीं।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि यह अभियान मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे आयोजन आगे भी जारी रखेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल हो सकें।