वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के गोबर्धना रेंज में दहशत, ग्रामीण रातभर रख रहे पहरा
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
पश्चिम चंपारण (बेतिया)। वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व (VTR) इलाके में एक बार फिर बाघ ने रिहायशी बस्ती में घुसकर हमला कर दिया। गोबर्धना रेंज के सोनवर्षा गांव के पास शुक्रवार को 60 वर्षीय उमछी देवी मवेशी चरा रही थीं, तभी जंगल से निकलकर बाघ ने उन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार बाघ ने महिला को दबोच कर जंगल की ओर खींच लिया। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोग लाठी-डंडों के सहारे रातभर चौकसी करने लगे।
शव का एक हिस्सा मिला, बाकी की तलाश में टीम
सूचना मिलने पर रेंजर सत्यम सोनू की अगुवाई में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तलाशी में महिला का एक पैर और फटे हुए कपड़े बरामद हुए, जबकि शव का बाकी हिस्सा जंगल के भीतर होने की आशंका है। टीम तलाशी अभियान में जुटी है। रेंजर ने कहा कि शव मिलने और पोस्टमार्टम के बाद आश्रितों को मुआवजा दिलाया जाएगा।
ग्रामीणों में गुस्सा, सुरक्षा पर उठे सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से बाघ बार-बार बस्तियों में पहुंचकर मवेशियों और लोगों पर हमला कर रहा है। बावजूद इसके रोकथाम के ठोस उपाय नहीं हो पाए हैं। किसानों का कहना है कि बाघ के हमलों से जान-माल का नुकसान लगातार बढ़ रहा है। वन विभाग मुआवजा तो देता है, लेकिन ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के ठोस इंतजाम नहीं हुए हैं।
CF ने मानी घटना, निगरानी के आदेश
वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के CF डॉ. नेशामणी के. ने सोनवर्षा इलाके में घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विभाग बाघ की लोकेशन ट्रैक कर रहा है और गश्ती दल बढ़ा दिए गए हैं। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और अकेले जंगल की ओर न जाएं।
(बाइट: सत्यम सोनू, रेंजर गोबर्धना, VTR) https://youtu.be/SRSE1N3LPgQ?si=HzSgNHeEEs18IAAJ