1.80 लाख की रकम बांटकर दो आरोपी फरार, पिस्टल भी नहीं बरामद
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
बेतिया (अजय शर्मा)। नरकटियागंज में सीएसपी संचालक से 1.80 लाख रुपये लूट के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि गठित टीम ने छापेमारी कर इस कांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक बाइक, पिस्टल का मैगजीन, मोबाइल और कुछ कागजात बरामद किए गए हैं। बरामद बाइक चोरी की बताई जा रही है।
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने लूट की योजना और रकम के बंटवारे का खुलासा किया। सभी ने वारदात के बाद 10-10 हजार रुपये आपस में बांट लिए थे। शेष रकम और घटना में प्रयुक्त पिस्टल अनस और अनीश नामक दो आरोपी लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि फरार दोनों को जल्द गिरफ्तार कर शेष रकम और हथियार बरामद किए जाएंगे।
जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार अपराधी इससे पहले साठी थाना क्षेत्र के भभटा गांव में एक मीट दुकानदार से 22 हजार रुपये और मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने बताया कि इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी खंगाली जा रही है।
एसडीपीओ ने कहा कि मामले की छानबीन के लिए विशेष टीम बनाई गई थी, जिसमें नरकटियागंज थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार और तकनीकी टीम के सदस्य शामिल थे। टीम ने लगातार छापेमारी कर आरोपियों को दबोचने में सफलता पाई।
उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक से लूटे गए पूरे पैसे अब तक नहीं मिल सके हैं, लेकिन पुलिस फरार अपराधियों तक पहुंचने के लिए दबिश दे रही है। गिरफ्तार पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है कि शेष रकम और हथियार बरामद होने के बाद पूरा मामला पूरी तरह सुलझ जाएगा।