सहरसा में दिनदहाड़े 14 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद में शुक्रवार को चचेरे भाइयों ने 14 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुलिंदाबाद निवासी मो. शमशाद के पुत्र मो. शमशेर के रूप में हुई है। जुम्मे की नमाज अदा कर घर लौटते समय उन पर हमला हुआ। गंभीर रूप से घायल शमशेर को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया गया कि शमशेर नमाज पढ़कर घर की ओर लौट रहे थे। रास्ते में उनके चचेरे भाई मो. असलम और मो. राजा उर्फ जाहिद खड़े थे। आपसी विवाद अचानक इतना बढ़ा कि असलम ने शमशेर के सीने में गोली दाग दी। गोली लगने के बाद वह सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोग और परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश के बावजूद कुछ घंटों बाद मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार, लगभग दो महीने पहले बच्चों के आपसी झगड़े को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई थी। तभी से असलम ने शमशेर को जान से मारने की धमकी दी थी। शुक्रवार को मौका पाकर उसने वारदात को अंजाम दे दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है और जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शहर में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से लोग दहशत में हैं। मृतक के चाचा और परिजनों ने प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है। पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही पूरे मामले की जांच तेज कर दी है। https://youtu.be/hdy6xEQhUa4?si=-T1HbNr8m6TlUshX