बुधवार शाम दर्दनाक हादसा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
महाराजगंज |
महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव में बुधवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे टहल रहे 62 वर्षीय कासिम अंसारी को तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा करीब 6:30 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन पर “सीवान पुलिस” और “बिहार पुलिस” लिखा था और उसमें 10-12 पुलिस जवान सवार थे। टक्कर लगते ही कासिम अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की खबर फैलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। गुस्साए ग्रामीण सड़क जाम करने पहुंचे, लेकिन स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा गया।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसा किसी अज्ञात वाहन से हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
कमाई का सहारा छिनने से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
कासिम अंसारी गांव के पास सिकटिया बाजार में साइकिल का पंचर बनाकर परिवार का गुजारा करते थे। उनकी कमाई से ही घर का चूल्हा जलता था। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां — रेहाना और रुकसाना — हैं। पिता की अचानक मौत से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने बताया कि कासिम की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी। अब परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और हादसे के जिम्मेदार वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।