महिलाओं की भारी मौजूदगी, नेताओं ने गिनाईं केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
प. चम्पारण (बेतिया) | झमाझम बारिश के बावजूद बेतिया ऑडिटोरियम में शुक्रवार को एनडीए गठबंधन का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन उत्साह के साथ संपन्न हुआ। हजारों कार्यकर्ता पहुंचकर हाल खचाखच भर दिया। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा ने की, जबकि संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय खनन व कोयला राज्यमंत्री सतीशचंद्र दूबे, बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी और भाजपा सांसद डॉ. संजय जयसवाल समेत अन्य गणमान्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मेलन में महिलाओं की संख्या खास तौर पर अधिक दिखी, जिससे स्पष्ट हुआ कि एनडीए के प्रति उनका रुझान बढ़ रहा है।
सतीशचंद्र दूबे ने कहा कि मोदी सरकार और बिहार की डबल इंजन सरकार हर क्षेत्र में चहुमुखी विकास कर रही है। उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने, तीन तलाक कानून, अयोध्या में राम मंदिर और आतंकवादियों पर कार्रवाई जैसे कदमों को गिनाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से जुटने की अपील की।
सांसद व लोकसभा सचेतक डॉ. संजय जयसवाल ने कहा कि एनडीए पांडवों की सेना है, जबकि महागठबंधन कौरवों का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए कई आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी घटाया है, जिसका असर 22 सितंबर से दिखेगा।
सम्मेलन में एनडीए नेताओं ने एक स्वर में कहा कि अगले चुनाव में गठबंधन की जीत तय है और बिहार में डबल इंजन की सरकार एक बार फिर बनेगी।