https://youtu.be/ldt6jLYQRv4?si=jP1suSWNB1YzsFYa
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | वर्षों से लंबित बंगाली बाजार रेल ओवरब्रिज का निर्माण आखिरकार तेज रफ्तार पकड़ चुका है। प्रशासन ने शनिवार को ओवरब्रिज के रास्ते में आ रहे अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दुकानों और मकानों पर बुलडोजर चला दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था ताकि किसी तरह की बाधा न आए।
ओवरब्रिज का निर्माण लगभग 143 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसे करीब ढाई साल में तैयार करने का लक्ष्य तय है, हालांकि कार्य एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं कि वे कम से कम समय में इसे पूरा करें। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से जाम और आवागमन की परेशानी के कारण यह परियोजना उनके लिए राहत लेकर आएगी।
जिला प्रशासन के अनुसार, जिन स्थानों पर कार्रवाई हुई, वहां पहले ही नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। नोटिस के बावजूद कब्जा नहीं हटाने पर प्रशासन ने शनिवार को बुलडोजर चलाकर रास्ता साफ किया। अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य में बाधक बनने वाले किसी भी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान इस ओवरब्रिज की घोषणा की गई थी। उन्होंने बताया कि “17 सितंबर से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है ताकि काम में कोई रुकावट न हो।”