बैठक में कहा – लापरवाही बर्दाश्त नहीं, समय पर पूरी हों तैयारियां
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बिहारशरीफ। शारदीय नवरात्र और दशहरा पर्व को देखते हुए बिहारशरीफ नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को स्मार्ट सिटी भवन सभागार में नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में निगम के सभी विभागों के अधिकारियों की विशेष बैठक हुई। बैठक में सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, सुरक्षा और मेला स्थल की समुचित तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नवरात्र और दशहरा शहर के धार्मिक व सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व हैं। इन दिनों शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग बिहारशरीफ आते हैं, इसलिए सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और सुदृढ़ हों।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सफाई अभियान लगातार चलाया जाए, पेयजल आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। सार्वजनिक शौचालयों को साफ-सुथरा और कार्यशील बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि तैयारियों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में नगर प्रबंधक, लोक स्वच्छता पदाधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, हेड वार्ड जमादार, सभी वार्ड जमादार और स्पेशल सुपरवाइजर मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने कहा कि निगम प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालु पर्व के दौरान सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में देवी दर्शन का आनंद ले सकें।