Siwan News: जीरादेई में नए युग की शुरुआत का संकल्प : इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल ने किया संत रविदास मंदिर, अंबेडकर प्रतिमा और डिजिटल लाइब्रेरी का भूमि पूजन

Share

इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल ने लिया जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में एकता, समरसता और शिक्षा के संग नए युग की शुरुआत का संकल्प

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सीवान। जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। ग्राम बैरागीपुर, पंचायत खाप बनकट, नवतन प्रखंड में संत शिरोमणि रविदास जी मंदिर निर्माण, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की भव्य प्रतिमा स्थापना एवं डॉ. राजेंद्र प्रसाद डिजिटल लाइब्रेरी के भूमि पूजन समारोह का आयोजन बड़ी ही गरिमा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल ने कहा
“यह कार्यक्रम किसी एक समाज का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की आत्मा और हमारी साझा विरासत का प्रतीक है। संत रविदास जी के आदर्श, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का संघर्ष और डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी का राष्ट्रप्रेम हमें आने वाली पीढ़ियों को नई दिशा देने की प्रेरणा देते हैं।”

हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को एक जन-उत्सव का स्वरूप दिया। कार्यक्रम में शामिल जनमानस ने इसे समाज को जोड़ने और नई पीढ़ी को शिक्षा एवं प्रेरणा से संपन्न करने की एक ऐतिहासिक पहल बताया।

समारोह में प्रमुख व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा और अधिक बढ़ाई। लोगों ने उत्साह और आशीर्वाद के साथ इस कदम का स्वागत करते हुए इसे जीरादेई क्षेत्र की प्रगति और एकता का प्रतीक बताया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व में एवं सी श्री परमात्मा राम जी, मुख्य वक्ता के रूप में श्री गणेश राम, अधिवक्ता, तथा समारोह अध्यक्ष के रूप में श्री कृष्णा राम जी, मुखिया, खाप बनकट पंचायत उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रामदेव राम जी, श्री प्रभु गुप्ता जी, श्री प्रभु नाथ राम जी, श्री रण विजय सिंह जी, श्री अशोक राम जी, उमेश मल्ल जी, राम मूरत राम जी, गजानन्द नाथ तिवारी जी, डॉ पवन कुमार राय जी, बड़े लाल जी, मुद्रिका दास जी, श्री चंद्रभान यादव सहित बड़ी संख्या में लोगों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा और अधिक बढ़ाई।

यह भूमि पूजन समारोह केवल धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज के उत्थान और नई राह दिखाने का संकल्प है। संतों, महापुरुषों और राष्ट्रनायकों की स्मृति में किए गए ये कार्य समाज को जोड़ने और क्षेत्र के विकास की मजबूत नींव रखने वाले साबित होंगे।

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930