Kishanganj Rally: बिहार बदलाव यात्रा में दिखी जनसुराज की ताकत

Share

डॉ. तारा श्वेता आर्या ने निकाली रैली, कहा- पलायन रोकना है पहला संकल्प

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

किशनगंज। रजी अहमद।
जनसुराज पार्टी की बिहार बदलाव यात्रा रविवार को किशनगंज में शक्ति-प्रदर्शन रैली के रूप में नजर आई। भावी प्रत्याशी डॉ. तारा श्वेता आर्या ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शहर में रैली निकाली, जिसमें पार्टी का उत्साह साफ झलक रहा था।

यह रैली डे-मार्केट से शुरू होकर रुईधासा मैदान, हलीम चौक, जनसुराज ऑफिस, इमली गोल चौक, पश्चिम पाली, फल चौक होते हुए पुठिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर तेघरिया में संपन्न हुई। जगह-जगह लोगों ने रैली का स्वागत किया और पार्टी के पक्ष में नारे लगे।

प्रेस वार्ता में रखे 5 बड़े संकल्प

रैली से पहले आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ. आर्या ने कहा कि जनसुराज पार्टी का मकसद केवल राजनीति करना नहीं, बल्कि बिहार की तस्वीर बदलना है। उन्होंने पार्टी के 5 बड़े संकल्प गिनाए—

  1. पलायन रोकना, ताकि युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े।
  2. विधवा व वृद्धा पेंशन ₹2000 प्रतिमाह करना।
  3. किसानों को मुफ्त बिजली देना।
  4. मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना।
  5. महिलाओं को हर साल 5 लाख तक का ऋण 4% ब्याज दर पर देना।

शिक्षा व कल्याणकारी योजनाओं का भी ऐलान

डॉ. आर्या ने आगे कहा कि उनकी पार्टी बच्चों को 15 साल तक मुफ्त शिक्षा देने की योजना बना रही है। साथ ही परिवार लाभ कार्ड योजना के तहत हर परिवार को ₹2 लाख का वार्षिक लाभ मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि सत्ता में आने पर बिहार को पलायन, बेरोजगारी और गरीबी की बेड़ियों से मुक्त किया जाएगा।

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930