मानहानि के आरोप में सांसद ने न्यायालय में मांगा न्याय
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बेतिया, प•चंपारण:
लोकसभा के सांसद व भाजपा के मुख्य सचेतक डॉ. संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर द्वारा किए गए आपत्तिजनक और अनलीगल बयान के खिलाफ बेतिया व्यवहार न्यायालय में परिवाद दायर किया है। आरोप है कि बिना किसी प्रमाण के दिए गए बयान ने सांसद की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाया है और संसद की मानहानि का मामला बनता है।
सांसद के अधिवक्ता कल्पनाथ राय रमन और चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि परिवाद दायर करने के पीछे उद्देश्य न्यायालय से उचित न्याय प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का बयान पूरी तरह अनैतिक और गैरकानूनी है। इस बयान के माध्यम से सांसद की राजनीतिक और सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया।
परिवाद दायर होने के बाद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि वे न्यायालय पर पूरा भरोसा रखते हैं और उम्मीद है कि न्यायपालिका उचित कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी भी व्यक्ति को बिना प्रमाण के किसी सांसद या सार्वजनिक प्रतिनिधि के खिलाफ बयान देने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, मामले की सुनवाई जल्द ही प्रारंभ होने की संभावना है।
सांसद संजय जायसवाल का यह कदम राजनीतिक और सामाजिक जगत में कानूनी कार्रवाई की ओर एक स्पष्ट संदेश माना जा रहा है।