Ayurveda Day: 10वें आयुर्वेद दिवस पर दयानंद मेडिकल आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने भेंट किए डीएम सीवान को पौधे

Share

डीएम सिवान बोले- आयुर्वेद अपनाना ही स्वस्थ जीवन का सबसे बड़ा मंत्र

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सिवान | समाहरणालय सिवान में मंगलवार को आयुर्वेद दिवस के मौके पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दयानंद मेडिकल आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्र-छात्राएं जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश से मिलने पहुंचे। इस दौरान सभी ने डीएम को आंवला और हरसिंगार का पौधा भेंट स्वरूप दिया।

पौधा भेंट करते हुए छात्रों ने कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति ही भारतीय परंपरा की असली धरोहर है। यह न केवल रोगों से लड़ने में सहायक है बल्कि जीवनशैली को भी बेहतर बनाती है।

इस मौके पर जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि आधुनिक जीवनशैली की भागदौड़ में लोग दवाओं पर निर्भर होते जा रहे हैं, जबकि आयुर्वेद में हर समस्या का प्राकृतिक समाधान मौजूद है। उन्होंने कहा—”आंवला और हरसिंगार जैसे पौधे सिर्फ पेड़ नहीं, बल्कि आयुर्वेद का खजाना हैं। इनसे हमें प्रतिरक्षा शक्ति, स्वास्थ्य और ऊर्जा मिलती है।”

डीएम ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आयुर्वेद को केवल अध्ययन तक सीमित न रखें, बल्कि इसे जीवन में अपनाना ही वास्तविक उपयोग है। उन्होंने कहा कि अगर लोग घरेलू नुस्खों और प्राकृतिक उपचार को नियमित रूप से अपनाएं तो बड़ी बीमारियों से बचाव संभव है।

कार्यक्रम के अंत में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि 10वां आयुर्वेद दिवस जनजागरूकता बढ़ाने का अवसर है। ऐसे आयोजनों से आमलोगों तक प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व का संदेश जाता है। आयुर्वेद दिवस पर यह पहल छात्रों और प्रशासन के संयुक्त प्रयास का प्रतीक बनी, जिसने लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा की ओर सोचने के लिए प्रेरित किया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031