9 विशिष्ट लोगों को मिला सम्मान
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
आरा। ओपी पांडेय। अम्बा संस्था द्वारा आयोजित डांडिया नाइट 2025 मंगलवार की रात उल्लास और भव्यता के साथ सम्पन्न हुई। लगातार 9वें वर्ष आयोजित इस सांस्कृतिक उत्सव में शहरवासियों की भारी भीड़ उमड़ी। बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट प्रसिद्ध लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव और देश के जाने-माने कार्टूनिस्ट पवन टून ने मंच की शोभा बढ़ाई।
आरती से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नेता संजय टाइगर, शोभा देवी (सांसद सुदामा प्रसाद की पत्नी), समाजसेवी विष्णु सिंह, यशवंत सिंह, इंजीनियर मांडवी तिवारी, डॉ. श्रुति दिव्यांशिका तिवारी और समाजसेवी भीम श्रीवास्तव ने सामूहिक आरती कर किया।
मनीषा ने सुनाए भजन, पवन टून ने सराहा आरा
लोकगायिका मनीषा ने मातारानी के गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वहीं पवन टून ने कहा कि आरा की सांस्कृतिक धरोहर बेमिसाल है और डांडिया जैसे आयोजन उसकी पहचान को और मजबूत करते हैं।
9 सहयोगियों का सम्मान
अम्बा संस्था ने इस अवसर पर उन 9 विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया जिन्होंने वर्षों से निरंतर सहयोग दिया। इनमें इंजीनियर मांडवी तिवारी, सर्जन डॉ. श्रुति दिव्यांशिका तिवारी, समाजसेवी भीम श्रीवास्तव, प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह, पत्रकार राकेश कुमार सिंह, फोटो जर्नलिस्ट समीर अख्तर, पत्रकार राकेश कुमार बंटी, एयरहोस्टेस चांदनी सिंह और व्यवसायी राजू कुमार शामिल रहे। आयोजक ओ.पी. पाण्डेय के पिता जीतन पाण्डेय को भी विशेष सम्मान दिया गया।
अंगवस्त्र और गिफ्ट हैम्पर
सभी सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्र और गिफ्ट हैम्पर भेंट किए गए। गिफ्ट साड़ी घर प्रतिष्ठान और ओम व्हील्स बुलेट शोरूम की ओर से दिए गए। मौसम खराब होने से कुछ मेहमान अनुपस्थित रहे, जिन्हें सम्मान उनके घर पहुंचाया जाएगा।
अम्बा टीम की मेहनत
आयोजन संयोजक ओ.पी. पाण्डेय ने कहा कि अम्बा टीम एक परिवार की तरह काम करती है। राकेश राजपूत, मंगलेश तिवारी, गोलू प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अदिति राज, समीर श्रीवास्तव समेत दर्जनों युवाओं ने आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।