बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
शिवहर | अजय मिलन
शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के छतौनी वार्ड-05 में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक खेत में 65 वर्षीय महिला का शव देखा। मृतका की पहचान रामजस राम की पत्नी चम्पा देवी के रूप में हुई।
दो दिन से थीं लापता, खेत में मिला शव
जानकारी के मुताबिक, चम्पा देवी मंगलवार रात से ही लापता थीं। परिजनों का कहना है कि रात करीब 11 बजे अचानक वे घर से गायब हो गईं। इसके बाद से ही उनकी तलाश की जा रही थी। गुरुवार को ग्रामीणों ने खेत में शव देखा और सूचना परिजन व पुलिस को दी।
परिजनों का आरोप— हत्या के बाद तेज़ाब डाला गया
मृतका के पति रामजस राम ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की साजिशन हत्या कर अपराधियों ने तेज़ाब डालकर शव को विकृत करने की कोशिश की। मृतका की बहू सीमा कुमारी ने भी यही आरोप दोहराया और कहा कि यह सीधी हत्या का मामला है।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही तरियानी थाना अध्यक्ष विनय प्रसाद और अवर निरीक्षक शिबू कुमारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला के लापता होने की सूचना पहले थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी।
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और हर पहलू की जांच की जा रही है। इस सनसनीखेज घटना से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।