Siwan DurgaPuja 2025: डीएम ने कहा– अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी सख़्त नज़र, डीजे और विवादित नारों पर पूर्ण प्रतिबंध

Share

दुर्गा पूजा को लेकर समाहरणालय में शांति समिति की बैठक

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सिवान। आगामी दुर्गा पूजा एवं अन्य त्यौहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने की। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों से लेकर विसर्जन तक हर स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएंगे। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों और उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की कड़ी नज़र रहेगी।

पूजा समितियों को दिशा-निर्देश

डीएम ने स्पष्ट कहा कि सभी पूजा समितियां अपने-अपने थाने से लाइसेंस लेना अनिवार्य करें और बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद की गाइडलाइन का पालन करें। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे और अग्नि सुरक्षा उपकरण लगाना ज़रूरी होगा। डीजे, आपत्तिजनक नारे, गाने और अश्लील डांस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पंडालों में प्रशासनिक अधिकारियों के मोबाइल नंबर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।

सुरक्षा और निगरानी

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति होगी। विसर्जन जुलूस का पुलिस स्कॉर्ट करेगी, साथ ही ड्रोन कैमरों और वीडियोग्राफी से निगरानी की जाएगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पंडालों में अलग प्रवेश और निकासी द्वार की व्यवस्था होगी तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जाएगा।

साफ-सफाई और अन्य व्यवस्था

नगर परिषद को त्योहार के दौरान विशेष साफ-सफाई और रात में पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति, जबकि सिविल सर्जन को आपातकालीन दवाओं और एंबुलेंस की व्यवस्था करने को कहा गया। ट्रैफिक प्रभारी को भीड़ नियंत्रण हेतु विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया।

पुरस्कार की घोषणा

जिले में पंडालों की 10 मापदंडों पर रैंकिंग होगी। प्रथम स्थान पर रहने वाली पूजा समिति को ₹25,000, द्वितीय को ₹15,000 और तृतीय को ₹5,000 का पुरस्कार मिलेगा।

बैठक में अपर समाहर्ता, एसडीओ, एसडीपीओ, जिला स्तरीय पदाधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि जिले में सभी त्यौहार शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाए जाएंगे।

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930