महदेवा से मरीज देख लौट रहे थे, अपराधियों ने रास्ते में रोका और बेरहमी से मार डाला
पीछे पत्नी और 4 बेटे, पूरे इलाके में दहशत
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
शिवहर | तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के बेलहिया वार्ड संख्या-08 में गुरुवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। अज्ञात अपराधियों ने 50 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक विजय कुमार उर्फ योगेंद्र साह की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी। डॉक्टर को करीब 30 वार किए गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद शव को साइकिल समेत बांध के नीचे फेंक दिया गया।
इलाज कर लौट रहे थे घर
स्थानीय लोगों के मुताबिक, डॉक्टर विजय कुमार महदेवा में मरीजों का इलाज कर रात करीब 10 बजे घर लौट रहे थे। इसी दौरान खोर्ठा बाजार और बेलहिया के बीच घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। मृतक की पहचान बेलहिया वार्ड 08 निवासी स्व. सोनेलाल साह के पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है। वे लंबे समय से ग्रामीण चिकित्सक के रूप में सेवा कर रहे थे और इलाके में पैसे लेन-देन का काम भी करते थे।
पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
हत्या की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी अनीता देवी ने रोते हुए कहा, “मेरे पति रात में मरीज देखने गए थे, लौटते वक्त अपराधियों ने मेरी पूरी दुनिया उजाड़ दी।” परिजनों और चारों बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने जांच शुरू की
घटना की जानकारी मिलते ही तरियानी छपरा थाने के अध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात करीब 2 बजे शव मिलने की सूचना मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है।
इलाके में दहशत और आक्रोश
इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि डॉक्टर की हत्या किसी साजिश का नतीजा है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।