कैमूर में बीएसपी ने तीन प्रत्याशियों का किया ऐलान, चैनपुर सीट पर सभी की नजरें
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने जिले की चार विधानसभा सीटों में से तीन पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिलाध्यक्ष छोटे लाल राम ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, केंद्रीय प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और बिहार प्रभारी अनिल कुमार पटेल के दिशा-निर्देश पर यह फैसला लिया गया है।
घोषित सूची के अनुसार भभुआ से विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, मोहनियां से ओमप्रकाश दीवाना और रामगढ़ से सतीश कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, चैनपुर विधानसभा सीट पर suspense बरकरार है। यह सीट जिले की सबसे हॉट सीट मानी जाती है क्योंकि यहां से जीतने वाले को अक्सर मंत्री पद मिलता है। ऐसे में सभी की निगाहें बीएसपी के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।
भभुआ से प्रत्याशी बनाए गए लल्लू पटेल ने कहा कि उन्हें पहली बार मौका मिला है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती और पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वे लंबे समय से क्षेत्र की जनता से जुड़े रहे हैं और सेवा करते आए हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता के आशीर्वाद से भभुआ में विकास की लहर बहेगी और जीत बीएसपी की होगी।
फिलहाल जिले की राजनीति में बीएसपी की इस घोषणा से हलचल मच गई है। अब सबकी नजरें चैनपुर पर हैं कि पार्टी किसे टिकट देती है।