ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा हाईस्कूल परिसर की घटना, घटना के बाद छात्र-छात्राएं और शिक्षक जान बचाकर भागने लगे
स्कूल कैंपस में मची अफरा-तफरी, घायल छात्र का सदर अस्पताल में इलाज, पुलिस ने की नाकेबंदी
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
गोपालगंज। ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा हाईस्कूल में शुक्रवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इंटर पंजीयन फॉर्म भरने पहुंचे छात्र को बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के बाद छात्र-छात्राएं और शिक्षक जान बचाकर भागने लगे। घायल छात्र को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बंकीखाल गांव निवासी ललन सिंह का पुत्र सत्यम कुमार (कक्षा 11वीं का छात्र) फॉर्म भरने के बाद जैसे ही स्कूल से बाहर निकला, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली सत्यम के बाएं पैर की जांघ में लगी, जिससे वह मौके पर गिर पड़ा। गोली चलते ही पूरे परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल छात्र को उठाकर सदर अस्पताल भेजा। सूचना मिलते ही ऊंचकागांव थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार और सब इंस्पेक्टर आशिक रसूल खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई।
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गोलीबारी के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। हालांकि, प्रथम दृष्टया पुराने विवाद को घटना का कारण माना जा रहा है। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
इस घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। परिजनों ने प्रशासन से दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है।