20 लाख की लागत, कोलकाता के कलाकारों की टीम दे रही साकार रूप https://youtu.be/Cr4LcIiHhG8?si=8pg40h8t7a0ErJ9q
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान। कृष्ण मुरारी पांडेय। ललित बस स्टैंड पर इस बार शारदीय नवरात्र में श्रद्धालुओं को एक अनोखा दृश्य देखने को मिलेगा। सद्भावना दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से यहां गुजरात के स्वामीनारायण मंदिर की तर्ज पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। करीब 20 लाख रुपए की लागत से बन रहा यह पंडाल पूरी तरह बांस, बाली और थर्माकोल से तैयार किया जा रहा है।
कोलकाता से आए कलाकार दे रहे आकार
पंडाल निर्माण का जिम्मा कोलकाता से आए मशहूर कलाकारों की टीम ने संभाला है। थर्माकोल के आकर्षक काम से पंडाल को सजाने का कार्य मिंटू दा कर रहे हैं, जबकि पूरी रूपरेखा तैयार की है पंडाल कारीगर सुब्रतो दास ने। पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है और सप्तमी से श्रद्धालु इसका भव्य रूप देख सकेंगे।
टीमवर्क से हो रहा सपना साकार
सद्भावना दुर्गा पूजा समिति के सचिव उदय कुमार वर्मा ने बताया कि वर्ष 2003 से यहां हर साल नवरात्र पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। इस बार 100 फीट ऊंचा और 100 फीट लंबा यह पंडाल सिवान का सबसे बड़ा पंडाल होगा। उन्होंने बताया कि समिति के गौरी शंकर द्विवेदी, अजय यादव, मनोज सिंह, मुन्ना यादव, राजन श्रीवास्तव, चंद्रशेखर यादव, राजेश सिंह, जनार्दन यादव और बिट्टू यादव सहित कई साथी इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।
मां दुर्गा संग त्रिदेव का अनोखा संगम
पंडाल में स्थापित की जाने वाली मां दुर्गा की प्रतिमा कोलकाता के मूर्तिकार पीके पाल तैयार कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस पंडाल में पहली बार ब्रह्मा, विष्णु और महेश को एक साथ स्थान दिया गया है। आयोजकों का मानना है कि श्रद्धालु यहां दर्शन कर माता दुर्गा के साथ-साथ सृष्टि के त्रिदेव का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे।
सिवान का सबसे भव्य पंडाल बनेगा आकर्षण का केंद्र
समिति से जुड़े सदस्यों का कहना है कि पंडाल निर्माण का कार्य सम्राट टेंट हाउस के प्रोपराइटर राजेश गुप्ता के सहयोग से हो रहा है। नवरात्र के शुभ अवसर पर यह पंडाल न केवल सिवान बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।