लौरिया थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जांच में जुटी
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
प. चम्पारण (बेतिया)। लौरिया थाना क्षेत्र के तेलपुर पंचायत के वार्ड संख्या-1 में शनिवार को आपसी विवाद में चाकूबाजी की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। घटना में एक युवक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए पहले लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान तेलपुर निवासी स्व. इकरामूल हसन के 24 वर्षीय पुत्र नसीम अली और नईम अहमद की 50 वर्षीय पत्नी जहाँ आरा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक जहाँ आरा पूर्व में तेलपुर पंचायत की सरपंच रह चुकी हैं।
परिजनों ने बताया कि जहाँ आरा के घर का चापाकल खराब था। मरम्मती के लिए उन्होंने नसीम को बुलाया था। जब नसीम चापाकल ठीक कर रहा था, तभी पड़ोसी अख्तर हुसैन पीछे से आया और चाकू से हमला कर दिया। इसमें नसीम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी समय नसीम को बचाने पहुँची जहाँ आरा पर भी आरोपी ने वार कर दिया, जिससे उनके हाथ में चोट आई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
सूचना मिलते ही लौरिया थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पूरे प्रकरण की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। वहीं, घटना के बाद से गाँव में तनाव का माहौल है।