फायर बिग्रेड की मदद से बुझी आग, छपरा से मंगाया गया नया पावर ट्रांसफार्मर
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान | शनिवार की सुबह शहर के श्रीनगर स्थित पावर सब स्टेशन (पीएसएस) के पावर ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयावह थी कि तुरंत फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलानी पड़ी। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे के चलते आसपास के इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी।
विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि सुबह ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। सूचना मिलते ही सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और बिजलीकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया। फिलहाल प्रभावित इलाकों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति की जा रही है। कुछ उपभोक्ताओं को रामनगर से तो कुछ को करहनू पीएसएस से बिजली उपलब्ध कराई गई है।
अभियंता ने बताया कि छपरा से नया पावर ट्रांसफार्मर मंगाया गया है। इसे जल्द ही स्थापित कर आपूर्ति पूरी तरह सामान्य कर दी जाएगी। वहीं, अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय पूरे इलाके में धुआं फैल गया था और लोग दहशत में आ गए थे। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस हादसे ने बिजली व्यवस्था की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि ट्रांसफार्मरों का नियमित रखरखाव जरूरी है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।