29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रूट डायवर्ट, शाम 2 से रात 2 बजे तक लागू रहेगा प्लान
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान। दुर्गा पूजा-2025 के शुभ अवसर पर शहर में भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। समाहरणालय सिवान की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक शाम 2 बजे से लेकर रात 2 बजे तक शहर के कई मुख्य मार्गों पर छोटी-बड़ी गाड़ियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान केवल इमरजेंसी वाहनों को छूट दी जाएगी।
मुख्य मार्गों पर पूरी तरह रोक
छोटपुर से गोपालगंज मोड़, ललित बस स्टैंड, सुदर्शन चौक और दारोगा राय कॉलेज की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इन वाहनों को हरदिया मोड़, स्टेशन और आंदर पुल होते हुए मैरवा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह मैरवा से आने वाले वाहनों को भी हरदिया और स्टेशन के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
पुरानी किला रोड और तरवारा मार्ग पर भी रोक
स्टेशन से पुरानी किला रोड, चिकटोली मोड़ और बबुनिया की ओर जाने वाले तीनपहिया, चारपहिया और बड़ी गाड़ियों को रोक दिया जाएगा। वहीं तरवारा से बबुनिया आने वाले वाहनों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। इसी तरह रामाजी चौधरी मोड़ से अस्पताल मोड़ की ओर भी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
शहर के अंदरूनी मार्गों पर कड़ा नियंत्रण
बड़हड़िया बाईपास से स्टेशन, इमैनुएल मोड़ से महिला थाना होते हुए नई किला रोड और श्रीनगर स्टेट बैंक गली से नवलपुर की ओर जाने वाले वाहनों पर भी रोक रहेगी। वहीं छुनापुर से जेपी चौक आने वाले सभी वाहनों को भी प्रतिबंधित किया गया है।
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट डायवर्जन का पालन करें, ताकि दुर्गा पूजा के दौरान शहर में यातायात सुगम और सुरक्षित रह सके।