स्थानीय लोगों ने कराई जांच, मिली नि:शुल्क दवाएं
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना
जीरादेई (सीवान) | विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर डिवाइन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के तहत डिवाइन कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने 26 सितम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जीरादेई स्थित डिवाइन कैंपस में हुए इस शिविर में आसपास के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
चेयरमैन ने किया उद्घाटन
शिविर का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन सुभाष चंद प्रसाद ने किया। इस मौके पर डिवाइन पब्लिक स्कूल की प्राचार्या शिवानी विक्रम, डिवाइन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड स्ट्डीज की प्राचार्या रिंकु कुमारी और डिवाइन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. शंबादित्य गोस्वामी मौजूद रहे।
मुफ्त जांच और दवाइयाँ
शिविर में लोगों को रक्त शर्करा जांच, ब्लड प्रेशर मापन, बीएमआई (BMI) की गणना, नाड़ी दर और ऑक्सीजन स्तर की जांच जैसी सुविधाएं नि:शुल्क दी गईं। साथ ही जरूरतमंदों को ओटीसी (OTC) दवाइयाँ भी मुफ्त उपलब्ध कराई गईं। स्वास्थ्य परीक्षण कराने आए लोगों ने कहा कि इस तरह के शिविर से आमजन को काफी राहत मिलती है।
समाज के लिए जरूरी पहल
चेयरमैन सुभाष चंद प्रसाद ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर समाज के कल्याण के लिए बेहद जरूरी हैं और इनका आयोजन समय-समय पर होना चाहिए। वहीं, ग्रुप के प्रशासनिक अधिकारी शशि कुमार ने बताया कि संस्था का उद्देश्य लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर स्वस्थ समाज निर्माण में योगदान देना है।
विद्यार्थियों को भी मिला अनुभव
शिविर का संचालन एम.डी. मन्नान अंसारी और उमर याशिर के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि यह शिविर न केवल स्थानीय लोगों के लिए लाभकारी रहा बल्कि फार्मेसी के विद्यार्थियों को भी सामुदायिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को समझने का मौका मिला।
आयोजन में सबकी सक्रिय भूमिका
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सुदामा प्रसाद, बलजीत कुमार, दीपक कुमार और बिकाश कुमार की विशेष भूमिका रही। आयोजन के दौरान डिवाइन परिवार के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली।
इस तरह विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और स्थानीय लोगों ने संस्था की इस पहल की सराहना की।