Navratri Celebration: मां के पट खुलते ही उमड़ा जनसैलाब, भक्ति व सुरक्षा व्यवस्थाओं से सराबोर रहा माहौल

Share

मां के पट खुलते ही उमड़ा जनसैलाब, भक्ति व सुरक्षा व्यवस्थाओं से सराबोर रहा माहौल

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l शिवहर/बेतिया/सहरसा

नवरात्र के सातवें दिन सोमवार को मां दुर्गा के पट खुलते ही आस्था का ऐसा ज्वार उमड़ा कि शिवहर, बेतिया और सहरसा समेत आसपास का पूरा इलाका भक्ति में डूब गया। कहीं बाघ पर सवार दुर्गा मईया तो कहीं शेरावाली माता का स्वरूप, कहीं राक्षसों का संहार करती मां भगवती तो कहीं मां काली का रौद्र रूप—हर पंडाल में देवी का अलग-अलग स्वरूप भक्तों को आकर्षित कर रहा था। सुबह से ही दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी जो देर रात तक जारी रही।


शिवहर: हर गली में सजी आस्था, रोशनी से नहाया शहर

शिवहर में जैसे ही सुबह 10 बजे मां भगवती के पट खुले, श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। दोपहर बाद अधिकांश पूजा पंडालों में प्रतिमाओं के नेत्र पट खुलते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। थाना रोड का विशाल पंडाल इस दौरान सबसे बड़ा आकर्षण केंद्र रहा, जहां माता के दर्शन के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ता रहा।

पिपराही की ओर से आने वाले श्रद्धालु सबसे पहले इसी पंडाल की ओर खिंचे चले आए और फिर पेट्रोल पंप स्थित काली प्रतिमा का दर्शन कर अभिभूत हो उठे। शाम ढलते ही शहर रंग-बिरंगी रोशनी से नहा उठा। हर गली, मकान और दुकान पर लगी झालरों की दूधिया रोशनी भक्ति का अद्भुत वातावरण बना रही थी। जगह-जगह लगे मेलों में श्रद्धालु चाट-पकौड़ों का स्वाद भी ले रहे थे।


बेतिया: महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की अनोखी पहल

बेतिया में पर्व-त्योहारों पर महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सराहनीय कदम उठाया। सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने शनिवार को दो नि:शुल्क बस सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर उपलब्ध रहेंगी ताकि महिलाएं और नागरिक देर रात भी सुरक्षित घर लौट सकें।

एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि त्योहारों में बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ अधिक रहती है, ऐसे में यह सुविधा विशेष रूप से महिलाओं के लिए राहत भरी होगी। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और इसे जिले के लिए सकारात्मक बदलाव बताया।


सहरसा: पंडालों में विद्युत सुरक्षा पर जोर

सहरसा में विद्युत विभाग ने पूजा समितियों से सावधानी बरतने की अपील की है। कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने कहा कि अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेने के साथ-साथ पंडालों में डबल अर्थिंग, रबर मैट, अग्निशामक यंत्र और वाटरप्रूफ कवर जैसी व्यवस्थाएं अनिवार्य की जाएं।

उन्होंने निर्देश दिया कि जेनरेटर व तारों को अनधिकृत व्यक्तियों से दूर रखा जाए और ‘खतरे का बोर्ड’ भी प्रदर्शित हो। सड़क डिवाइडर या लोहे के पोल पर सजावटी लाइटिंग से बचने की हिदायत दी गई। पंडाल में कम से कम 5 फीट की दूरी से बिजली तार गुजरने चाहिए और एमसीवी का उपयोग अनिवार्य किया गया है।


DM-SP ने किया निरीक्षण, समितियों से संवाद

नवरात्र की तैयारियों के बीच रविवार देर रात सहरसा के डीएम दीपेश कुमार और एसपी हिमांशु ने सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र का दौरा किया। दोनों अधिकारियों ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और विधि-व्यवस्था का जायजा लिया।

थाना परिसर में आयोजित बैठक में डीएम-एसपी ने पूजा समितियों और नागरिकों से संवाद कर सरकार की गाइडलाइन से अवगत कराया। साथ ही अपील की कि सभी लोग उत्सव को हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराएं।


उत्साह-भक्ति और प्रशासनिक चौकसी का अद्भुत संगम

नवरात्र के सातवें दिन शिवहर में भक्ति का समंदर उमड़ा, बेतिया में पुलिस की नई पहल से सुरक्षा की गारंटी मिली और सहरसा में बिजली विभाग व प्रशासन ने चौकसी का सख्त पैगाम दिया। भव्य पंडालों, आकर्षक प्रतिमाओं और दूधिया रोशनी से नहाए शहरों में मां के जयकारे गूंजते रहे।

भक्ति, उत्साह और सुरक्षा—तीनों के संगम ने इस नवरात्र को और खास बना दिया।

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930