हर चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात, पंडाल सीसीटीवी से लैस, मेडिकल टीम भी अलर्ट
बिहार डेस्क l मुजफ्फरपुर
केएमपी भारत न्यूज। सीतामढ़ी | नवरात्र और दुर्गा पूजा को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। मंगलवार को जिलाधिकारी रिची पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने संयुक्त रूप से शहर में रूट मार्च किया। रूट मार्च में एसएसबी के जवान भी शामिल रहे। अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालु निश्चिंत होकर पूजा-पंडालों में शामिल हों। प्रशासन हर कदम पर सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
डीएम रिची पाण्डेय ने बताया कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। निगरानी के लिए 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
शहर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च कर अधिकारियों ने आम लोगों को यह संदेश दिया कि प्रशासन हर परिस्थिति में उनके साथ है। साथ ही उन्होंने अपील की कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पूजा पंडालों में भीड़ को नियंत्रित करने और महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल भी लगाया गया है। प्रशासन की तैयारी से श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। लोग मान रहे हैं कि इस बार दुर्गा पूजा पहले से ज्यादा सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी।