महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान ने कहा – जनता चाहती है विकास और ईमानदार नेतृत्व
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बिहारशरीफ | संवाददाता – अविनाश पांडेय
बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान के जनसंपर्क अभियान को जनता का जोरदार समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को उमैर खान ने खासगंज, कागजी मोहल्ला, इमादपुर, मीरदाद और गगनदीवन क्षेत्रों में जनसंपर्क किया, जहां उन्हें लोगों का जबरदस्त उत्साह और प्यार देखने को मिला।
जनसंपर्क के दौरान हर वर्ग, हर समुदाय के लोगों ने उमैर खान का स्वागत किया और कहा कि इस बार बिहारशरीफ में बदलाव तय है। जनता चाहती है एक ऐसा प्रतिनिधि जो विकास के मुद्दे पर काम करे और आम आदमी के सुख-दुख में साथ खड़ा रहे।
जनसमूह को संबोधित करते हुए उमैर खान ने कहा कि उन्हें जो अपार समर्थन और स्नेह मिल रहा है, वह उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा, “मैं अकेला चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, बिहारशरीफ की जनता मेरे साथ है। यह लड़ाई विकास की है, और इस बार बदलाव जरूर होगा।”
उमैर खान ने भरोसा दिलाया कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह बिहारशरीफ को विकसित और सुशासित क्षेत्र बनाने के लिए दिन-रात काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच से ही आए हैं और उनकी सेवा ही उनका उद्देश्य है।
जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में लोग उमैर खान के समर्थन में सड़क पर उतरे और उनके पक्ष में नारे लगाए। लोगों का कहना था कि उमैर खान एक ईमानदार और युवा चेहरा हैं, जिनसे क्षेत्र के विकास की नई उम्मीदें जुड़ी हैं।






