राजद प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता ने कहा — 20 साल की थकी हुई सरकार से ऊब चुकी है जनता, अब चाहिए नया नेतृत्व
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
सिवान |
राजद की प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता नसीमा जमाल ने कहा है कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के शासन में जनता को केवल वादे मिले, लेकिन वास्तविक विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अब जनता इस बात को समझ चुकी है कि हर घर नौकरी देने की क्षमता सिर्फ तेजस्वी यादव में है।
तरवारा थाना क्षेत्र के दिन दयापुलपुर की रहने वाली नसीमा जमाल को 2025 विधानसभा चुनाव के लिए गोपालगंज, सिवान और दरभंगा जिले का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वे लगातार इन जिलों में संगठन को मजबूत करने और मतदाताओं से संवाद स्थापित करने में जुटी हैं।
उन्होंने कहा कि आज युवा बेरोजगारी से परेशान हैं, किसान उपेक्षित हैं और महंगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। जनता अब ठोस विकल्प चाहती है और महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव में वह उम्मीद देख रही है।
नसीमा जमाल ने कहा, “जनता अब बोल रही है — अबकी बार तेजस्वी सरकार। यह नारा सिर्फ चुनावी नहीं, बल्कि जनता के मन की बात है। तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में नई दिशा और नया युग आएगा।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर तेजस्वी यादव की नीतियों को पहुंचाएं और जनता को बताएं कि असली विकास का रास्ता अब महागठबंधन से होकर गुजरता है।






