रातोंरात दो सगे भाइयों की दुकानों को बनाया निशाना, इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल
बिहार न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सहरसा। संवाददाता – विकास कुमार
जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी बाजार चौक में बुधवार की रात चोरों ने दो ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खास बात यह है कि दोनों दुकानें एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की बताई जा रही हैं। इनमें एक का नाम प्रेम ज्वेलर्स और दूसरी का न्यू प्रेम ज्वेलर्स है। दोनों दुकानों के शटर और ताले तोड़कर चोरों ने लाखों के कीमती गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार, चोरी की यह वारदात देर रात उस समय हुई जब पूरा बाजार बंद था और आसपास सन्नाटा पसरा था। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। गहनों के काउंटर टूटे हुए थे और कैश ड्रॉअर खाली पड़े थे।
घटना की सूचना मिलते ही बिहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की है, ताकि अपराधियों की पहचान जल्द की जा सके।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस की गश्ती व्यवस्था कमजोर पड़ गई है। इस दोहरी चोरी से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
वहीं, लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए और बाजार में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।






