Nalanda: अब बिहार को मजदूर नहीं, शिक्षा और रोजगार का केंद्र बनाना है: राहुल गांधी

Share

नालंदा से कांग्रेस नेता का हमला — कहा, नीतीश-मोदी की सरकार ने युवाओं का सपना छीना, बिहार की ऊर्जा देश बनाती है लेकिन बिहार नहीं बन पा रहा

बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना

अविनाश पांडेय, बिहारशरीफ।
नालंदा के नूरसराय स्थित चंडासी स्टेडियम में गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार की नीतीश-मोदी सरकार पर करारा हमला बोला। महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित इस सभा में भारी भीड़ उमड़ी। राहुल गांधी ने मंच पर पहुंचते ही जोश भरे अंदाज में युवाओं से सवाल किया — “युवाओं, क्या हाल है?” — और इसके साथ ही चुनावी माहौल में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

“बिहार की ऊर्जा पूरे देश को बनाती है, पर बिहार क्यों पिछड़ा?”

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने देश के कई हिस्सों का दौरा किया — “मैं दुबई, बंगलुरु, मुंबई जैसे शहरों में गया। वहां देश का इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हुआ है, लेकिन उसमें बिहार के लोगों की मेहनत और पसीना झलकता है। सवाल यह है कि जिस ऊर्जा से बिहार के लोग देश का निर्माण करते हैं, वही ऊर्जा अपने राज्य के विकास में क्यों नहीं दिखती? बिहार का चमत्कार बिहार में ही क्यों नहीं होता?”

उन्होंने कहा कि नालंदा की धरती शिक्षा का केंद्र रही है। “दुनिया के कोने-कोने से विद्यार्थी नालंदा विश्वविद्यालय में पढ़ने आते थे, लेकिन आज बिहार की शिक्षा व्यवस्था भ्रष्टाचार और पेपर लीक से जूझ रही है। लाखों माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई में सब कुछ लगा देते हैं, लेकिन उनकी मेहनत ‘पेपर लीक माफिया’ की भेंट चढ़ जाती है।”

“बिहार में अस्पतालों में इलाज नहीं, मौत की गारंटी”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा — “नीतीश कुमार विकास की बात करते हैं, लेकिन बिहार के स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों की हालत देश में सबसे खराब है। दिल्ली के अस्पतालों में हर जिले से मरीज इलाज के लिए आते हैं क्योंकि बिहार के अस्पतालों में लोग जीने नहीं, मरने के लिए जाते हैं।”

“नीतीश नहीं चलाते बिहार, रिमोट दिल्ली-नागपुर में है”

राहुल ने व्यंग्य करते हुए कहा कि बिहार की सरकार का रिमोट कंट्रोल अब पटना में नहीं, दिल्ली और नागपुर में है। “जो चैनल मोदी और अमित शाह चाहेंगे, वही चलेगा। असली सरकार नागपुर के ऑफिस और दिल्ली के पीएमओ से चलती है, नीतीश सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री हैं।”

“अडानी-अंबानी का भारत, गरीबों के पास जमीन नहीं”

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा — “देश दो हिस्सों में बंट चुका है — एक अमीरों का भारत और दूसरा गरीबों का भारत। अडानी को एक रुपये में जमीन दी जाती है, जबकि गरीब को एक इंच जमीन नहीं मिलती। सोशल मीडिया पर लोग रील बना रहे हैं, लेकिन फायदा सिर्फ जियो और अंबानी को हो रहा है।”

“मोदी डरपोक प्रधानमंत्री हैं, ट्रंप ने 50 बार अपमान किया”

विदेश नीति पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी में हिम्मत नहीं है। “अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें 50 बार अपमानित किया, लेकिन उन्होंने एक बार भी नहीं कहा कि भारत का प्रधानमंत्री झूठ नहीं बोलेगा। जब 1971 में अमेरिका ने भारत को धमकी दी थी, तब इंदिरा गांधी ने कहा था — ‘जो करना है करो, भारत नहीं डरेगा।’ आज वही साहस मोदी में नहीं है।”

“महागठबंधन की जीत से बदलेगा बिहार का भाग्य”

सभा के अंत में राहुल गांधी ने कहा कि अब समय आ गया है जब बिहार को मजदूरों की नहीं, शिक्षा और रोजगार के केंद्र के रूप में पहचान दिलाई जाए। “महागठबंधन की सरकार बनेगी तो बिहार में विश्वविद्यालयों को पुनर्जीवित किया जाएगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा और शिक्षा को उद्योग बनाया जाएगा।”

राहुल गांधी ने मंच से महागठबंधन के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा — “यह चुनाव बिहार की अस्मिता और युवाओं के भविष्य का चुनाव है। इस बार बिहार का बेटा देश नहीं छोड़ेगा, बल्कि बिहार को बदलेगा।”

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930