Saharsa: बनमा इटहरी में मतदाता जागरूकता का महाकुंभ: जीविका दीदियों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प

Share

“पहले मतदान, फिर जलपान” के नारों से गूंजा स्कूल परिसर, स्वीप आइकन अपूर्व प्रियदर्शी ने बढ़ाया उत्साह

बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर

सहरसा |संवाददाता – विकास कुमार: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बनमा इटहरी प्रखंड के मध्य विद्यालय, कुसमी के प्रांगण में स्वीप कार्यक्रम के तहत एक भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना रहा।

कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आईं 300 से अधिक जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पूरा परिसर लोकतंत्र और जन-जागरूकता के रंग में सराबोर हो गया। “पहले मतदान, फिर जलपान” और “एक वोट, एक जिम्मेदारी” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।

कार्यक्रम की शोभा सहरसा जिले की स्वीप आइकन एवं प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अपूर्व प्रियदर्शी ने बढ़ाई। उन्होंने कहा, “हर वोट की कीमत होती है, एक-एक मत लोकतंत्र को सशक्त बनाता है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

इस दौरान विद्यालय परिसर में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता और मतदाता शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आकर्षण बना। जीविका दीदियों ने सामूहिक रूप से मतदान करने की शपथ ली और अपने गाँवों में मतदाता जागरूकता की अलख जगाने का संकल्प लिया।

डीआरडीए निदेशक वैभव कुमार ने कहा कि “लोकतंत्र की सफलता तभी संभव है जब हर पात्र मतदाता अपने मत का प्रयोग करे। जीविका दीदियाँ समाज में बदलाव की वाहक हैं, जिनके प्रयास से इस बार मतदान प्रतिशत जरूर बढ़ेगा।”
वहीं डीपीएम जीविका श्लोक कुमार ने कहा, “मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है।”
बीपीएम अनुपम आनंद ने कहा कि “ऐसे आयोजन लोकतंत्र के प्रति जन-आस्था को सशक्त करते हैं। जीविका दीदियों की भागीदारी लोकतंत्र के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सशक्त कदम है।”

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930