कोशी के तीनों जिलों से जुटेंगे लाखों कार्यकर्ता, तैयारियों में जुटा प्रशासन
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर
सहरसा। संवाददाता – विकास कुमार: आगामी 3 नवम्बर को सहरसा का पटेल मैदान ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनेगा, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां एनडीए की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। पूरा प्रशासन और एनडीए कार्यकर्ता इस जनसभा को लेकर सक्रिय हो गए हैं।
शुक्रवार को सहरसा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी डॉ. आलोक रंजन झा के बटराहा स्थित आवास पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम प्रभारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह सभा कोशी क्षेत्र के तीनों जिले—सुपौल, सहरसा और मधेपुरा—के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं की संयुक्त मौजूदगी में आयोजित होगी।
कार्यक्रम प्रभारी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की यह जनसभा कोशी क्षेत्र के विकास और सशक्त बिहार की दिशा में एक ऐतिहासिक पड़ाव साबित होगी।” उन्होंने बताया कि करीब एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जुटान की तैयारी की जा रही है।
भाजपा प्रत्याशी डॉ. आलोक रंजन झा ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सहरसा शहर को सजाने-संवारने का काम शुरू हो गया है। जगह-जगह पोस्टर, बैनर और स्वागत द्वार लगाए जा रहे हैं।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा, वरिष्ठ नेता त्रिलोक कुमार, सोनू झा और आज भाजपा में शामिल हुए हनी चौधरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी तेज कर दी है। एसपी और डीएम की निगरानी में पूरे कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा योजना तैयार की जा रही है। बताया गया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा न सिर्फ राजनीतिक दृष्टि से, बल्कि कोशी क्षेत्र के विकास एजेंडे के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।






