जई छपरा में स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, ‘हस्तिनापुर किसका’ पुस्तक भी भेंट की गई
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
एकमा (सारण)। संवादाता – कमल सेंगर
जन सुराज पार्टी के एकमा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी देवकुमार सिंह का जनसंपर्क अभियान रविवार को जनभावनाओं के उत्सव में बदल गया। गांव-गांव में उनका भव्य स्वागत हुआ, वहीं जई छपरा में ग्रामीणों ने उन्हें दूध से स्नान कर अभिनंदन किया। पूरा इलाका “जय बिहार, जय जय बिहार” के नारों से गूंज उठा।
अभियान की शुरुआत देवकुमार सिंह ने जई छपरा में स्वतंत्रता सेनानी बैकुंठ नाथ पांडेय की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने से की। इसके बाद स्थानीय नागरिकों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में उन्हें और जन सुराज नेता विकास सिंह को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उनकी माता ने पुत्र को विजयश्री का आशीर्वाद दिया, जबकि चाचा डॉ. शिवदास पांडेय ने अपनी पुस्तक ‘हस्तिनापुर किसका’ सप्रेम भेंट की।
सभा में मनोरंजन पांडेय, उपेंद्र साह, दूधनाथ यादव, सुनिल साह, हरेंद्र यादव, इंद्राशन पंडित और धनेसर चौधरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इसके बाद जैसे ही देवकुमार सिंह जई छपरा गांव पहुंचे, ग्रामीणों ने अनोखे अंदाज में उनका स्वागत किया। उत्साहित समर्थकों ने बाल्टियों में दूध लाकर उन्हें स्नान कराया। इस दृश्य को देखने के लिए आसपास के गांवों से भी लोग जुटे।
दूध स्नान कार्यक्रम में बृजेश कुमार सिंह, गोलू पांडे, नीतीश पांडे, राजू पांडे, श्रीनिवास सिंह, मनोज सिंह और उपेंद्र साह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
मटियार पंचायत के सैकड़ों लोगों की भागीदारी से माहौल चुनावी जोश और उत्साह से भर उठा। ग्रामीणों ने कहा कि यह सम्मान उनके प्रति जनता के विश्वास और बदलाव की चाह का प्रतीक है।






