Siwan: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सिवान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Share

अवैध हथियार रखने वालों पर गिरी गाज, तीन गिरफ्तार, हथियार-गांजा और वाहन बरामद

बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना

सिवान। कृष्ण मुरारी पांडेय: विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए सिवान पुलिस लगातार सघन अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक सिवान मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर गुरुवार को जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापामारी और वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार, कारतूस, मोटरसाइकिल और गांजा बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


महाराजगंज में छापामारी, कट्टा-कारतूस के साथ गांजा बरामद

महाराजगंज थाना क्षेत्र के कपिया निजामत स्थित इन्द्रलोक सिनेमा हॉल के पास पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध हथियार और मादक पदार्थ के साथ मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी की, जहां से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और करीब 2.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके से अरविंद कुमार उर्फ छोटू, पिता रामबाबू महतो उर्फ रामबहादुर महतो, निवासी कपिया जागीर, थाना महाराजगंज को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में महाराजगंज थाना कांड संख्या 527/25, दिनांक 29.10.2025 दर्ज कर धारा 310(4)/310(5)/111 बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए/26/35 तथा एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20(बी)(ii) के तहत कार्रवाई की जा रही है।


दरौली में वाहन चेकिंग के दौरान दबोचा गया आरोपी

इसी तरह दरौली थाना क्षेत्र में दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक देशी कट्टा और तीन कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी रोहित दुबे, पिता भृगुनाथ दुबे, निवासी दरौली थाना क्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में दरौली थाना कांड संख्या 291/25, दिनांक 29.10.2025 दर्ज कर धारा 317(2)/338/336(3) बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए/26 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।


नौतन में भी हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

तीसरी बड़ी कार्रवाई नौतन थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस तिलमापुर चौराहा के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक युवक की तलाशी में एक देशी कट्टा, दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। गिरफ्तार युवक की पहचान विकास यादव, पिता हरिशंकर यादव, निवासी नरकटिया, थाना नौतन के रूप में हुई।
इस मामले में नौतन थाना कांड संख्या 265/25, दिनांक 30.10.2025 दर्ज कर आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए/26 के तहत कार्रवाई की जा रही है।


शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर सिवान पुलिस सख्त मोड में

सिवान पुलिस ने साफ किया है कि विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान जिले में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए लगातार छापामारी, निगरानी और वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है।


Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930