माय भारत के स्वयंसेवकों ने कहा — विविधता में ही हमारी एकता की पहचान
बिहार न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
सिवान | लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को माय भारत के तत्वावधान में “राष्ट्रीय एकता दिवस” बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। यह कार्यक्रम माय भारत कार्यालय, सिवान के प्रांगण में आयोजित किया गया, जहां मौजूद युवाओं ने भारत की एकता, अखंडता और समरसता बनाए रखने की शपथ ली।
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद मौजूद स्वयंसेवकों ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की प्रतिज्ञा ली। वक्ताओं ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में किए गए योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश के 562 रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया। गृह मंत्री के रूप में उन्होंने न सिर्फ प्रशासनिक ढांचे को मजबूत किया, बल्कि स्वतंत्र भारत की नींव को स्थिरता भी प्रदान की।
उनके इसी योगदान के कारण उन्हें ‘लौह पुरुष’ के नाम से जाना जाता है। वर्ष 1991 में उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
माय भारत के युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज के दौर में सरदार पटेल के विचार और अधिक प्रासंगिक हैं। उन्होंने हमें सिखाया कि भारत की असली ताकत उसकी विविधता में है, और हर नागरिक को एकता के सूत्र में बंधे रहना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों में विकाश कुमार साह, विनयशंकर सिंह, योगेंद्र राय, अंकित कुमार, दीपक कुमार, रिद्धि कुमारी, रौनित सिंह, धनु सिंह, मुकेश कुमार, रॉबिन सिंह, अन्नू कुमारी, सरिता कुमारी समेत अन्य लोग शामिल हुए।
सभी ने एक स्वर में कहा — “हम भारत की एकता और अखंडता के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।”






