परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर
सहरसा। विकास कुमार
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ढाब गांव में रविवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्थानीय आरजेडी नेता सुरेन्द्र यादव के पुत्र का शव घर के आंगन में संदेहास्पद स्थिति में मिला। मृतक की पहचान प्रीतम कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने इस घटना को हत्या करार देते हुए न्याय की गुहार लगाई है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब मृतक की मां पानी लेने के लिए ट्यूबवेल की ओर गईं तो उन्होंने देखा कि प्रीतम अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा है। परिजन तुरंत उसे सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह खबर फैलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मृतक के घर पर लोगों की भीड़ जुट गई।
परिजनों का कहना है कि प्रीतम पूरी तरह स्वस्थ था और किसी तरह की मानसिक या शारीरिक परेशानी नहीं थी। परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को घर के आंगन में फेंक दिया गया है। मृतक के पिता सुरेन्द्र यादव, जो स्थानीय स्तर पर आरजेडी के सक्रिय नेता माने जाते हैं, ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि शव को संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है। “शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा,” डीएसपी ने कहा।
फिलहाल पुलिस ने मामले को संदिग्ध मौत मानते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं, गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घर में मातम पसरा हुआ है। अचानक हुई इस घटना से पूरा ढाब गांव स्तब्ध है।






