भारत निर्वाचन आयोग ने जारी की सूची, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक प्रेक्षक नियुक्त
बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
सिवान, संवाददाता | 11 नवम्बर 2025, मंगलवार
बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के तहत होने वाली मतगणना की तैयारी अब अंतिम चरण में है। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा सिवान जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। ये सभी प्रेक्षक सिवान पहुंच चुके हैं और अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। जिला प्रशासन ने इनके आवास और सम्पर्क विवरण की जानकारी साझा की है।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मतगणना प्रेक्षक की तैनाती
सिवान जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों — सिवान, जीरादेई, दरौली (सु), रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरियाकोठी और महाराजगंज — के लिए अलग-अलग मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सभी का आवासन नया जिला अतिथि गृह में किया गया है, जहाँ उनके लिए कमरे और लैंडलाइन सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।
105-सिवान विधानसभा के लिए सोनाली पोंक्षे वायंगणकर को मतगणना प्रेक्षक बनाया गया है। वे नया जिला अतिथि गृह के कमरा संख्या 01 (गंगा) में ठहरी हैं। उनका मोबाइल नंबर 8294368001 और लैंडलाइन 06154-291714 है।
106-जीरादेई विधानसभा के प्रेक्षक दिव्य प्रकाश गिरी हैं। वे कमरा संख्या 02 (सरयू) में ठहरे हैं। संपर्क नंबर 8969556002 और लैंडलाइन 06154-291716 है।
107-दरौली (सु) के लिए महंतेश बेलगी को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। वे कमरा संख्या 03 (नारायणी) में ठहरे हैं। उनका मोबाइल नंबर 8084648003 और लैंडलाइन 06154-291720 है।
108-रघुनाथपुर विधानसभा के प्रेक्षक शेखर विद्यार्थी हैं। वे कमरा संख्या 04 (सोन) में ठहरे हैं। उनका मोबाइल नंबर 7764904004 और लैंडलाइन नंबर 06154-291715 है।
109-दरौंदा विधानसभा के लिए बह्ननीत कौर को प्रेक्षक बनाया गया है। वे कमरा संख्या 05 (महानंदा) में रह रही हैं। मोबाइल नंबर 8084503005 और लैंडलाइन 06154-291713 है।
110-बड़हरिया विधानसभा के मतगणना प्रेक्षक अमगोथु श्री रंगा नाइक हैं। वे नया अतिथि गृह के कमरा संख्या 06 (कोसी) में ठहरे हैं। मोबाइल नंबर 8521603006 और लैंडलाइन 06154-291712 है।
111-गोरियाकोठी विधानसभा के लिए बचनेश कुमार अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। वे कमरा संख्या 07 (पुनपुन) में ठहरे हैं। मोबाइल नंबर 7368802009 और लैंडलाइन 06154-291711 है।
112-महाराजगंज विधानसभा के प्रेक्षक विनोद परशुराम कावले हैं। वे नया अतिथि गृह के कमरा संख्या 08 (बागमती) में ठहरे हैं। मोबाइल नंबर 7542887008 और लैंडलाइन नंबर 06154-291710 है।
जिला प्रशासन ने दी सूचना, पारदर्शिता पर जोर
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी (मीडिया कोषांग) कन्हैया कुमार ने बताया कि सभी प्रेक्षक मतगणना प्रक्रिया की निगरानी करेंगे ताकि संपूर्ण प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इन अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि मतगणना स्थल पर किसी भी अनियमितता की स्थिति में वे तुरंत रिपोर्ट करें।
जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि मतगणना प्रेक्षकों से संबंधित जानकारी जिले की वेबसाइट siwan.nic.in पर भी उपलब्ध है, जिससे आमजन एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आवश्यकतानुसार जानकारी प्राप्त कर सकें।
सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान
प्रशासन के अनुसार, मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं। सीसीटीवी निगरानी, मीडिया की सुविधा, और प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था पहले से तय कर दी गई है। प्रेक्षकों को इन सभी पहलुओं पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना दिवस पर सभी प्रेक्षक सुबह से ही अपने-अपने केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे और आयोग को रियल-टाइम रिपोर्ट भेजेंगे।






