बीआरपीएसएस सिवान की ओर से आदर्श वीएम मध्य विद्यालय में श्रद्धांजलि सह शोक सभा, शिक्षकों की समस्याओं पर भी हुई चर्चा https://youtu.be/ojuSbPn3w0U?si=FkI-jkN4V9pTa9xf
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
संवाददाता। सिवान।
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (बीआरपीएसएस) जिला इकाई सिवान की ओर से रविवार को दिवंगत प्रदेश अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा के सम्मान में श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के आदर्श वीएम मध्य विद्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। दिवंगत नेता का निधन 4 जनवरी 2026 को हुआ था, जिससे पूरे शिक्षक समाज में शोक की लहर व्याप्त है।

कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत प्रदेश अध्यक्ष के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर की गई। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके संघर्षशील जीवन और शिक्षक हित में किए गए कार्यों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि ब्रजनंदन शर्मा आजीवन शिक्षकों के अधिकार, सम्मान और समस्याओं के समाधान के लिए संघर्षरत रहे। उनका जाना शिक्षक समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

शोक सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद यादव ने कहा कि दिवंगत प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ प्राथमिक शिक्षकों की आवाज को प्रदेश स्तर पर मजबूती से रखा। प्रधान सचिव जय प्रकाश चौधरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन शिक्षकों के हितों के लिए समर्पित रहा और वे हमेशा संगठन के कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक बने रहेंगे।
श्रद्धांजलि सभा के उपरांत आयोजित बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को जिलाध्यक्ष एवं प्रधान सचिव के समक्ष रखा। इसमें वेतन, पदोन्नति, सेवा शर्तों, स्थानांतरण सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष एवं प्रधान सचिव ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तर से लेकर विभागीय स्तर तक प्रयास किए जाएंगे और संबंधित पदाधिकारियों से मिलकर जल्द समाधान कराया जाएगा।
बैठक में माधव सिंह, श्रीकृष्णा पाण्डेय, ध्रुव नारायण सिंह, शिवशंकर यादव, राजकिशोर शर्मा, विनोद कुमार सिंह, बृजमोहन कुमार सिंह, हरिचरण यादव, मुनमुन गांधी, अनिल कुमार, म. कासिम, सुभाष राय, कामेश्वर मांझी, राम कैलाश भगत, ब्रजभूषण यादव, नंद किशोर प्रसाद, जयराम चौधरी, श्रीनिवास चौधरी, शमशाद अली अंसारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। विभिन्न प्रखंड अध्यक्षों व सचिवों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का समापन दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना के साथ किया गया।







