राजद नेता राम बाबू सिंह ने लिया हालात का जायजा, गुरुवार 7 अगस्त से शुरू होगी भोजन वितरण योजना
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बड़हरा (भोजपुर)। ओपी पांडेय
गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से बड़हरा प्रखंड के दर्जनों गांव एक बार फिर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। बड़हरा पंचायत के बड़हरा, एकावना, केशोपुर, नेकनाम टोला, नथमलपुर, सबलपुर, ज्ञानपुर, मरहा, ग़ाज़ियापुर, सलेमपुर और करजा सहित कई गांवों में पानी घुस गया है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। https://youtu.be/Ov-xbowQfv0?si=4tsKYkEkd2ZfzhAL
नाव से पहुंचकर जाना हाल
राजद के युवा नेता राम बाबू सिंह उर्फ अशोक कुमार सिंह लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने सलेमपुर, बाघा गोला तेतरिया, मनीपुर का टोला, नेकनाम टोला और केशोपुर जैसे गांवों में पहुंचकर हालात का जायजा लिया। जहां तक गाड़ी पहुंच सकी, वहां तक वाहन से गए और फिर नाव के सहारे बाकी क्षेत्रों में पहुंचे।
ग्रामीणों से मिल दिया भरोसा
दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और भरोसा दिलाया कि इस संकट की घड़ी में वे अकेले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राजद की पूरी टीम लोगों के संपर्क में है और हरसंभव मदद की जा रही है।
प्रशासन से मांगी राहत सामग्री
राम बाबू सिंह ने बड़हरा अंचलाधिकारी से मिलकर सामुदायिक रसोई, दवाइयां, चारा, त्रिपाल, बांस और नावों की मांग की। उन्होंने बताया कि जानवरों के लिए चारे की भारी कमी है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।
प्रशासन का दावा- जल्द पहुंचेगी राहत
बड़हरा अंचलाधिकारी ने कहा कि राहत कार्य की तैयारी पूरी कर ली गई है और बहुत जल्द सामग्री गांवों तक पहुंचाई जाएगी। प्रशासन की टीमें भी सक्रिय हो गई हैं।
गुरुवार 7 अगस्त से शुरू होगा भोजन वितरण
राम बाबू सिंह ने बताया कि गुरुवार से वे और राजद कार्यकर्ता मिलकर बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन बनाएंगे और पैकेट वितरण की योजना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर वे लगातार जनसेवा में लगे हैं।
नावें कम, हालात गंभीर
गांवों में लगातार बढ़ते पानी से हालात गंभीर हो रहे हैं। आवागमन के लिए नावों का सहारा लिया जा रहा है, लेकिन नावों की संख्या सीमित है। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई ही फिलहाल लोगों के लिए एकमात्र उम्मीद है।