नबीनगर में बदले समीकरण, जीडीए ने किया समर्थन का ऐलान
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
औरंगाबाद। संवाददाता – गणेश प्रसाद
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नबीनगर सीट का मुकाबला अब बेहद दिलचस्प हो गया है। निर्दलीय प्रत्याशी मृत्युंजय यादव को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर रावण और अपना जनता पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन मिल गया है। यह समर्थन ग्रांड डेमोक्रेटिक अलायंस (जीडीए) की ओर से दिया गया है, जिसकी घोषणा आसपा (कांशीराम) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जौहर खान ने प्रेस वार्ता में की।
नबीनगर में बदले सियासी समीकरण
जौहर खान ने कहा कि मृत्युंजय यादव ने बहुजन समाज की विचारधारा को स्वीकार करते हुए पार्टी से समर्थन मांगा था। नबीनगर सीट पर जीडीए का कोई उम्मीदवार नहीं था, इसलिए पार्टी ने उन्हें समर्थन देने का निर्णय लिया। उन्होंने दावा किया कि अब नबीनगर में बहुजन समाज की जीत तय है। ओवैसी, रावण और मौर्य खुद प्रचार के लिए नबीनगर पहुंचेंगे।
राजद पर साधा निशाना, कहा— “टिकट बंटवारे में हुई नाइंसाफी”
आसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू-तेजस्वी यदि सही तरीके से टिकट वितरण करते तो बहुजन सरकार बन जाती। उन्होंने इशारों में कहा कि “कोई जेल से बचने, तो कोई जायदाद बचाने के लिए सुलह कर रहा है।” यही कारण है कि जीडीए ने सिर्फ 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, ताकि भाजपा को फायदा न हो।
“बदल चुका है यादव-मुस्लिम समीकरण”
खान ने कहा कि अब बिहार के यादव और मुसलमान वोटर स्मार्ट हो गए हैं, वे पार्टी नहीं, प्रत्याशी देखते हैं। नबीनगर में भी यही हो रहा है— जहां यादव, मुसलमान और बहुजन समाज एकजुट होकर मृत्युंजय यादव को जीताने जा रहे हैं।
“लालू मेरे भगवान हैं” — मृत्युंजय यादव
समर्थन मिलने के बाद मृत्युंजय यादव ने कहा, “लालू यादव मेरे भगवान हैं। उनसे मिलने मैं जीत के बाद जाऊंगा, जब वे मेरी पीठ ठोकेंगे।”
हालांकि उन्होंने साफ किया कि वे किसी पार्टी के नहीं, बल्कि जनता के उम्मीदवार हैं। कहा, “भगवान की पार्टी नहीं होती, जनता ही भगवान है। यादव अब जागरूक हैं, वे तेजस्वी को नहीं, अपने बेटे को जीताएंगे।”
नबीनगर का रण अब त्रिकोणीय नहीं, बल्कि ‘गठबंधन बनाम निर्दलीय समर्थित’ हो गया है — और इस बार समीकरण पूरी तरह बदल चुके हैं।






