डीएसपी विवेक दीप ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा, चुनाव से पहले बढ़ाई गई जिले की सुरक्षा https://youtu.be/lPpJVWfW3xE?si=8dliUCaKweX8wOm5
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l मुजफ्फरपुर
बेतिया |संवाददाता – अजय शर्मा
बेतिया पुलिस ने शुक्रवार की शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र से क्रेटा गाड़ी सवार दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी जिले के एक बड़े व्यवसायी को लूटने की योजना बना रहे थे।
सदर डीएसपी विवेक दीप ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शाम करीब सात बजे मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियार के साथ क्रेटा गाड़ी में घूम रहे हैं और किसी बड़ी वारदात की तैयारी में हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया, जिसके निर्देश पर डीएसपी विवेक दीप के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने मैन्युअल और टेक्निकल इनपुट के आधार पर गाड़ी की लोकेशन ट्रेस की और मनसा टोला स्थित हीरो एजेंसी के पास क्रेटा को घेर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी से एक पिस्टल (जिस पर “Made in USA” अंकित था), दो खाली मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। साथ ही क्रेटा गाड़ी और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया।
डीएसपी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
डीएसपी विवेक दीप ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संदिग्ध वाहनों की जांच और अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की आपराधिक घटना को रोका जा सके।
विवेक दीप, सदर डीएसपी, बेतिया : “समय रहते पुलिस ने कार्रवाई कर बड़ी वारदात को टाल दिया है। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सर्च और चेकिंग अभियान जारी है।”






