बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
बेतिया | अजय शर्मा
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को देखते हुए बेतिया जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी। बगहा अनुमंडल के बासी धनहा पुल चेकपोस्ट पर चल रही जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की।
जानकारी के अनुसार, जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सुबह करीब 6 बजे निरीक्षक मद्यनिषेध प्रमोद कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान संदिग्ध पिकअप (नंबर BR06GA-1621) को रोका गया। तलाशी में वाहन के अंदर बने गुप्त तहखाने से ऑफिसर्स च्वाइस ब्रांड की विदेशी शराब के 41 कार्टन बरामद हुए। इसमें कुल 354.24 लीटर शराब पाई गई।
मौके पर ही पिकअप चालक सुग्रीव यादव, पिता-स्व. राम नारायण यादव, निवासी पिपराइच वार्ड संख्या 07, थाना पिपराइच, जिला गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधीक्षक मद्यनिषेध ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराब तस्करी और अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।