बेतिया में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, विकास कार्य गिनाए और विपक्ष के दौर की याद दिलाई https://youtu.be/r9OjPR2WFfY?si=LtbMRGfI9vD5oic2
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
बेतिया। अजय शर्मा l मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बेतिया में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और साथ ही विपक्ष, खासकर राजद शासनकाल को लोगों को याद दिलाया।
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है। अल्पसंख्यकों के लिए कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई गई तो मंदिरों की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल तक बनाए गए। “पहले मंदिरों में चोरी की घटनाएं होती थीं, हमने इस पर रोक लगाई। आज हिन्दू-मुस्लिम झगड़े नहीं होते, पहले खूब कराए जाते थे।”
महिलाओं को 35% आरक्षण, पंचायत से लेकर सरकारी नौकरी तक
नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण दिया गया। साथ ही राज्य सरकार की नौकरियों में भी 35% आरक्षण लागू किया गया। “हमने महिलाओं के लिए लगातार काम किया है। जबकि विरोधियों ने महिलाओं के नाम पर सिर्फ अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया।”
“2005 से पहले का दौर याद रखिए”
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को सतर्क करते हुए कहा, “2005 से पहले वाले बिहार को याद कर लीजिए। तब अपहरण होता था, अपराध का बोलबाला था। हम उस दौर को बदलकर विकास की राह पर लाए हैं। इसलिए अपलोग उस दौर को मत भूलिएगा।”
सम्मेलन में सीएम नीतीश ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया और कहा कि आगामी चुनाव में सरकार के किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाना ही सबसे बड़ा हथियार होगा।