बांधों पर फंसे लोगों तक नाव से पहुंचाई राहत सामग्री, बच्चों में लौट आई मुस्कान
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

बड़हरा (भोजपुर) | ओपी पांडेय l प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बावजूद जब बाढ़ पीड़ितों तक समय पर मदद नहीं पहुंची, तो राजद के युवा नेता राम बाबू सिंह उर्फ अशोक कुमार सिंह ने खुद मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने बाढ़ राहत शिविर और निःशुल्क भोजनालय शुरू कर लोगों को भूख और बेबसी से राहत दिलाने का संकल्प लिया।
शनिवार को वे अपनी टीम के साथ बड़े नाव में राहत सामग्री लेकर नेकनाम टोला और आलेखी टोला के बांधों पर शरण लिए लोगों के बीच पहुंचे। इस दौरान पैकेट में पुड़ी-भुजिया, बिस्कुट, पानी की बोतलें और टकाटक के साथ मवेशियों के लिए हरा-चारा भी था। राहत की नाव देखते ही बांध पर मौजूद बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग खुशी से दौड़ पड़े। भूख से बेहाल लोग जल्द से जल्द सामग्री पाने को उत्सुक थे, लेकिन सभी को लाइन में खड़ा कर व्यवस्थित तरीके से वितरण किया गया।
राम बाबू सिंह के इस कार्य में प्रखंड अध्यक्ष जयराम राय, राम तपस्या राय, पप्पू गोप, सोनू कुमार, दुर्गा पासवान समेत कई राजद कार्यकर्ता सक्रिय रहे। सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर वे बाढ़ पीड़ितों के बीच मौजूद हैं और राहत कार्य लगातार जारी रहेगा। “जब तक पानी नहीं उतरता, तब तक किसी को भूखा नहीं रहने देंगे,” उन्होंने कहा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से दर्जनों गांवों के लोग बांधों पर शरण लिए हुए हैं। घर पानी में डूबे हैं, रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है और खुले आसमान के नीचे दिन-रात गुजारने को मजबूर हैं। ऐसे में राम बाबू सिंह की यह पहल बाढ़ पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण बनकर आई है।