सुशासन और विकास के लिए मतदान करें — सांसद डॉ. संजय जयसवाल
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l मुजफ्फरपुर
बेतिया से अजय शर्मा की रिपोर्ट। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान की प्रक्रिया मंगलवार सुबह सात बजे से पूरे जोश के साथ शुरू हो गई। जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए लोगों में उत्साह का माहौल है।

इसी क्रम में सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने बेतिया के मतदान केंद्र संख्या 73 पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “हर एक वोट बिहार के भविष्य को तय करेगा। आपके एक-एक वोट से सुशासन और विकास की सरकार बनेगी, जो गरीबों और किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।”
‘जंगलराज नहीं, सुशासन चाहिए’ — सांसद
सांसद जयसवाल ने जनता से अपील की कि वे मतदान अवश्य करें और बिहार में स्थायी विकास की नींव मजबूत करें। उन्होंने कहा, “हम सबकी जिम्मेदारी है कि फिर से बिहार को अंधकारमय दौर में न जाने दें। हमें जंगलराज नहीं चाहिए, बल्कि ऐसी सरकार चाहिए जो हर वर्ग के विकास के लिए काम करे।”

सांसद ने कहा कि “आपके वोट से ही बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, गरीबों का कल्याण होगा, बिजली और बुनियादी सुविधाएँ हर घर तक पहुँचेंगी।” उन्होंने मतदाताओं से शांतिपूर्ण और सोच-समझकर मतदान करने की अपील भी की।
दिल्ली बम ब्लास्ट पर जताया दुख, सख्त कार्रवाई की मांग
दिल्ली में सोमवार को हुए बम विस्फोट की घटना पर सांसद जयसवाल ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय और दुखद घटना है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि “जो भी इस कृत्य में शामिल हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए।”

सांसद ने कहा कि आतंकवाद जैसी घटनाओं पर सरकार को शून्य सहिष्णुता की नीति अपनानी चाहिए। उन्होंने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और सुरक्षा एजेंसियों को और अधिक सशक्त करने की आवश्यकता पर बल दिया।
मतदाताओं में उत्साह, सुरक्षा चाक-चौबंद
जिले के मतदान केंद्रों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों के बाहर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।
स्थानीय लोगों में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और भागीदारी का जज़्बा स्पष्ट दिख रहा है। सुबह से ही लोग कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सांसद जयसवाल के संदेश — “हर वोट विकास की दिशा में कदम है” — से मतदाताओं में जोश और जागरूकता दोनों देखने को मिल रही है।






