Bihar Police Exam: परीक्षार्थियों को राहत: सीवान से मुजफ्फरपुर के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

Share

30 जुलाई और 3 अगस्त को चलेगी विशेष ट्रेन, पांच घंटे में पहुंचेगी मुजफ्फरपुर

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत


स्टेट ब्यूरो, केएमपी भारत, वाराणसी

वाराणसी। कृष्ण मुरारी पांडेय l बिहार में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल Bihar Police Exam: परीक्षार्थियों को राहत: सीवान से मुजफ्फरपुर के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवेहोने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए रेलवे प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से सीवान से मुजफ्फरपुर के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह विशेष ट्रेन दो सिंगल ट्रिप में चलाई जाएगी—30 जुलाई और 03 अगस्त 2025 को।

अभ्यर्थियों के लिए अनारक्षित विशेष गाड़ी
यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित रहेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा परीक्षार्थी इसका लाभ ले सकें। ट्रेन संख्या 05084 सीवान–मुजफ्फरपुर परीक्षा स्पेशल 30 जुलाई और 3 अगस्त को सीवान जंक्शन से शाम 4:00 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात्रि 9:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

स्टेशनों का विस्तृत टाइम टेबल जारी
यह ट्रेन पचरुखी (16:14), दुरौन्धा (16:25), चैनवा (16:37), एकमां (16:49), दाउदपुर (17:01), कोपसम्होता (17:13), टेकनिवास (17:27), छपरा (18:00), छपरा कचहरी (18:10), दिघवारा (18:40), सोनपुर (19:02), हाजीपुर (19:15), भगवानपुर (19:32), और गोरौल (19:44) होते हुए मुजफ्फरपुर 21:00 बजे पहुंचेगी।

12 कोच वाली ट्रेन, बिना आरक्षण के यात्रा
यह गाड़ी 10 सामान्य श्रेणी के कोच और 2 एसएलआर (गार्ड यान) समेत कुल 12 कोचों के साथ संचालित की जाएगी। यह ट्रेन सिर्फ एकहरी यात्रा (सिंगल ट्रिप) के रूप में चलेगी यानी वापसी की कोई सेवा निर्धारित नहीं है।

परीक्षार्थियों को मिलेगी राहत
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह विशेष गाड़ी परीक्षार्थियों की यात्रा सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है। इससे दूर-दराज़ के छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में मदद मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से स्टेशन पर पहुंचें और नियमों का पालन करें।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930