Bihar Sharif: बिहार शरीफ में वन पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील ने किया
45 लाख की लागत से बनीं चार योजनाओं का उद्घाटन

Share


वन पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील ने कहा- विकास में नहीं होने देंगे कोई कमी

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

- Sponsored -

बिहारशरीफ | अविनाश पांडेय
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील ने अपने विधानसभा क्षेत्र के चार गांवों—वनवारीपुर, दोसूत, पतासंग और मिल्कीपर—में करीब 45 लाख रुपये की लागत से बनी विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और उन्हें आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

ग्रामीणों को दिए विकास के भरोसे
कार्यक्रम में मंत्री डॉ. सुनील ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर पंचायत, हर गांव को सड़क, पानी, बिजली और हरियाली से जोड़ा जा रहा है। इन चार योजनाओं के माध्यम से स्थानीय लोगों को सीधे लाभ मिलेगा।

विपक्ष को जमकर घेरा
मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. सुनील ने एसआईआर मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “संवैधानिक पद पर बैठकर किसी अधिकारी को धमकाना बिल्कुल गलत है। अगर कोई अधिकारी गलती करता है तो उसे दंडित करने का अधिकार केवल सरकार के पास है, न कि विपक्ष के नेताओं के पास।” उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन की सरकार अब देश में लौटेगी, ऐसा नहीं लगता। “नरेंद्र मोदी और बीजेपी को हराना अब नामुमकिन है।”

स्थानीय नेताओं की रही मौजूदगी
इस मौके पर कई स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें बिट्टू सिंह, शुभम कुमार, रविरंजन पांडेय, धर्मवीर पासवान, रणविजय सिन्हा, छोटू कुमार, पप्पू कुमार, मनोज सिंह, ब्रजेश प्रसाद, भोला पासवान, मुकेश पासवान और श्रीकांत प्रसाद प्रमुख रूप से शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता ने सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और आगे और विकास कार्यों की अपेक्षा जताई।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031