ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप, मुआवजा और सरकारी नौकरी की उठाई मांग
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
शिवहर | अजय मिलन
शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के श्यामपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह की सड़क हादसे में मौत के बाद शुक्रवार सुबह से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने श्यामपुर के पास शिवहर-मोतीहारी एनएच-104 को जाम कर दिया। अचानक हाईवे बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी।
ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे की जिम्मेदारी तय करने में प्रशासन लापरवाही बरत रहा है। उनका कहना है कि मृतक के परिवार को आर्थिक मदद और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने मांग रखी कि जब तक जिले के वरीय अधिकारी मौके पर आकर ठोस आश्वासन नहीं देंगे, तब तक वे सड़क खाली नहीं करेंगे।
बुधवार देर शाम फतहपुर थाना क्षेत्र के फतहपुर मठ के पास एनएच-104 पर अशोक सिंह की बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। गंभीर रूप से घायल अशोक सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
इधर, जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों से बातचीत शुरू की। लेकिन ग्रामीणों ने साफ कहा कि केवल स्थानीय स्तर का आश्वासन उन्हें मंजूर नहीं है। वे चाहते हैं कि जिलास्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर लिखित भरोसा दें। हालात को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
ग्रामीणों का कहना है कि अशोक सिंह लंबे समय से पंचायत स्तर पर सक्रिय थे और उनकी मौत से गांव ने एक जुझारू प्रतिनिधि खो दिया है। यही वजह है कि अब लोग उनके परिवार को न्याय और सम्मान दिलाने की लड़ाई सड़क पर उतरकर लड़ रहे हैं।