युवाओं व स्वयंसेवकों के सहयोग से दो वक्त का खाना, जरूरतमंदों तक पैकेट भी भेजे जा रहे
बड़हरा (भोजपुर) | ओपी पांडेय
बाढ़ की मार झेल रहे भोजपुर जिले के बड़हरा और खवासपुर में समाजसेवी व राजद नेता रामबाबू सिंह उर्फ अशोक कुमार सिंह ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए सामुदायिक किचन की व्यवस्था शुरू की है। बड़हरा स्थित होटल साकेत और खवासपुर में यह रसोई रोजाना करीब 500 लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रही है। न केवल खाने के लिए लोगों को बुलाया जा रहा है, बल्कि जरूरतमंदों तक पैकेट भी पहुंचाए जा रहे हैं।
रामबाबू सिंह ने बताया कि इस कठिन समय में भूख से किसी की परेशानी न बढ़े, यही उनका सबसे बड़ा मकसद है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत सामग्री और भोजन उपलब्ध कराना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। सुबह और शाम दोनों वक्त भोजन परोसा जाता है, जिसमें स्थानीय युवाओं और स्वयंसेवकों की बड़ी भूमिका है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि संकट के हर दौर में रामबाबू सिंह ने समाज के साथ खड़े होकर मदद की है। इस बार भी उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कई परिवार जो पानी में घिरे हैं, उनके लिए नाव के जरिए भी खाना भेजा जा रहा है।

रामबाबू सिंह ने प्रशासन और अन्य समाजसेवी संगठनों से अपील की है कि वे भी इस राहत कार्य में आगे आएं, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंच सके। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को जल्द सामान्य जीवन में लौटाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।
राहत कार्य में राजद कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इन किचनों से न केवल भूख मिट रही है, बल्कि पीड़ितों के चेहरे पर उम्मीद की मुस्कान भी लौट रही है।