सेंट्रल डेस्क l पटना
केएमपी न्यूज। सिवान। नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार की देर शाम गश्ती के दौरान अवैध हथियार के साथ एक युवक को धर दबोचा। आरोपी के पास से देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक 29 सितम्बर को नगर थाना की गश्ती टीम रेनुआ दाहा नदी पुल से करीब सौ मीटर पूरब रामनगर जाने वाले रास्ते पर सघन वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़कर भागने लगा। संदिग्ध गतिविधि देख पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध हथियार मिला।
गिरफ्तार युवक की पहचान विकाश कुमार यादव, पिता बृजकिशोर यादव, साकिन ठेपहाँ, थाना जिरादेई, जिला सिवान के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से बरामद हथियार और बाइक को जब्त कर लिया। इस मामले में नगर थाना कांड संख्या 796/25 दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए/26 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
छापामारी टीम में नगर थाना प्रभारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी हथियार लेकर कहां और क्यों जा रहा था। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसके संपर्क किस-किस अपराधियों से जुड़े हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।