सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की अध्यक्षता में योजनाओं की हुई गहन समीक्षा
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को जिला परिषद के सभागार, अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद उपस्थित जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को स्वच्छता व मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ी शपथ दिलाई गई। बैठक में 26 अप्रैल 2025 को आयोजित पिछली बैठक की कार्यवाही और उसके अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान सांसद ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विकासात्मक और रचनात्मक योजनाओं को तेज गति से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को सही वजन वाले अनाज की बोरियां उपलब्ध कराने के लिए ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा प्रखंडों में नए राशन कार्ड से जुड़े लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने पर जोर दिया।
सांसद सिग्रीवाल ने स्पष्ट किया कि सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक सेवाएं समय पर पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि बैठक में कई विभागों के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सांसद ने सभी से समन्वय बनाकर जिले में चल रहे परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।
बैठक में अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि सभी योजनाओं की प्रगति की समय-समय पर समीक्षा हो और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाए।